श्री भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के प्राकट्य की अध्बुध कहानी - Kahaniya - Hindi Kahaniyan हिंदी कहानियां 

Latest

गुरुवार, 4 जुलाई 2024

श्री भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के प्राकट्य की अध्बुध कहानी - Kahaniya

श्री भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के प्राकट्य की अध्बुध कहानी 

Kahaniya

शिव पुराण में श्री भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग की कथा का वर्णन किया गया है, जिसके अनुसार त्रेता युग में भीम नाम का एक महाबलशाली राक्षस था, वह लंका के राजा रावण के छोटे भाई कुम्भकरण का पुत्र था, वह कामरूप प्रदेश में अपनी माता कर्कटी के साथ रहता था। भीम ने अपने पिता को कभी नहीं देखा था क्योकि उसके जन्म से ठीक पहले उसके पिता कुम्भकरण का भगवान श्री राम के हाथो वध हो गया था। 


जब राक्षस भीम युवावस्था को प्राप्त हुआ, तब उसकी माता कर्कटी ने उसे भगवान विष्णु के अवतार श्री राम के हाथों उसके पिता कुम्भकरण के वध की बात बताई। यह सुनकर भीम अत्यंत क्रोधित हो उठा और भगवान विष्णु का वध करने का उपाय सोचने लगा। उसने शक्ति प्राप्त करने के लिए 1000 वर्ष तक ब्रम्हाजी की कठिन तपस्या की, उसकी तपस्या से प्रसन्न होकर ब्रम्हाजी ने उसे लोक विजयी होने का वरदान दे दिया। 

kahaniya, bhimashankar-jyotirling-ki-kahani,
Kahaniya

ब्रम्हाजी से वरदान प्राप्त करने के बाद राक्षस भीम अत्यंत शक्तिशाली हो गया, अपनी शक्ति के मद में चूर होकर वह सभी को प्रताड़ित करने लगा, उसने पूरी पृथ्वी पर अधिकार जमा लिया। उसके बाद उसने देवलोक पर आक्रमण करके देवताओं को भी अपने अधीन कर लिया और देवलोक को भी अपने अधिकार में ले लिया। इसके बाद उसने भगवान विष्णु को भी युद्ध में पराजित कर दिया। अब उस निरंकुश राक्षस ने सभी तरह के पूजा पाठ बंद करवा दिए। उस राक्षस के अत्याचारों से परेशान होकर सभी ऋषिगण और देवतागण भगवान शिव की शरण गए, ऋषियों की प्रार्थना सुनकर भगवान शिव ने उन्हें आस्वाशन दिया की वे शीघ्र ही उस राक्षस का निवारण करेंगे। 


कामरूप क्षेत्र के राजा सुदक्षिण भगवान शिव के परम भक्त थे, उन्होंने राक्षसराज भीम के मना करने के बाद भी भगवान शिव की पूजा करना जारी रखा, इसलिए उस राक्षस ने राजा सुदक्षिण को बंदी बनाकर कारागार में डलवा दिया। राजा सुदक्षिण ने कारागार में मिटटी का शिवलिंग बनाकर भगवान शिव की पूजा करना जारी रखा। इससे क्रोधित होकर राक्षसराज भीम ने कारागार में बने मिटटी के शिवलिंग को तोड़ने के लिए अपनी तलवार से प्रहार किया। 

Kahaniya

तलवार शिवलिंग से छू पाती इससे पहले ही भगवान शिव कारागार में प्रकट हो गए और उन्होंने राक्षसराज भीम को अपनी क्रोधाग्नि से भस्म कर दिया। यह देखकर सभी देवतागण वहां पर उपस्थित हो गए और भगवान शिव की स्तुति करने लगे। इसके बाद देवताओं ने सभी के कल्याण के लिए भगवान शिव से ज्योतिर्लिंग के रूप में उसी स्थान पर निवास करने  प्रार्थना की। भगवान शिव सबकी प्रार्थना स्वीकार करते हुए उसी स्थान पर ज्योतिर्लिंग के रूप में निवास करने लगे। 


भगवान शिव ने उस स्थान पर राक्षसराज भीम का वध किया था, इसलिए यह ज्योतिर्लिंग श्री भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के नाम से विख्यात हुआ।

Kahaniya

कुछ अन्य हिंदी कहानियां 

Kahaniya